Surprise Me!

Unique Demonstration Against Power Corporation In Panipat|बिजली निगम में भैंस बांधकर बजाई बीन

2022-12-14 5 Dailymotion

#Panipat #UniqueDemonstration #PowerCorporation<br />हरियाणा के पानीपत में एक उपभोक्ता ने बिजली का अधिक बिल आने पर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। सात लाख 79 हजार रुपये का बिल आने पर व्यक्ति ने गोहाना रोड पर बिजली निगम में पेड़ से भैंस बांधकर उसके आगे बीन और ढोल ताशे बजाए। उपभोक्ता का कहना है कि बिजली निगम के अधिकारी भी उनकी कोई फरियाद सुनते नहीं है। इसके बाद अब वह निगम में भैंस के आगे बीन बजाने का काम कर रहा है। <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon